Aligarh News : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत जिले में 11 हजार करोड़ के 262 परियोजनाओं की रखी जाएगी नींव

UPT | ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया गया आयोजन

Feb 19, 2024 21:24

अलीगढ़ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत 11 हजार करोड़ की कुल 262 परियोजनाओं का प्रस्ताव मिला है। इससे जिले में रोजगार सृजन के अवसर मिलेंगे।

Short Highlights
  • 11 हजार करोड़ के मिले  262 प्रस्ताव 
  • MSME के तहत मिले सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव
  • वर्तमान समय उद्योग के लिए सकारात्मक  
 Aligarh news : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत अलीगढ़ जिले में 265 से अधिक निवेश इकाइयों के लिए 11 हज़ार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू किया गया है। 103 उद्यमियों ने एक वर्ष में तीन हज़ार करोड़ निवेश के साथ उद्यम की शुरुआत भी कर दी है । अलीगढ़ जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ से भी अधिक के निवेश के प्रस्ताव हम लोगों को प्राप्त हुए थे और आज एक वर्ष के अंदर ही 10 लाख करोड़ से भी अधिक के कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नेतृत्व में जो संकल्प लिया गया, वह उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10 वर्षों में हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुधरी है। हमारा देश 11वें पायदान से पांचवें पायदान तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया है कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना है, उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाकर हम सब लोगों को देश और दुनिया के सामने रखना है।

11 हजार करोड़ के मिले  262 प्रस्ताव 
एमएसएमई एवं निर्यात उद्यम के 3700 करोड़ के 145, हार्टीकल्चर के 1874.75 करोड़ के 24, पर्यटन विभाग के 247.80 करोड़ के 13, शहरी विकास के 849 करोड़ के 02, यूपीसीडा के 863.65 करोड़ के 05, सहकारिता के 141.85 करोड़ के 07, दुग्ध विकास के 274.94 करोड़ के 10, आवास विकास के 1154 करोड़ के 06, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 152.5 करोड़ के 05, चिकित्सा शिक्षा के 74 करोड़ के 04,  तकनीकी शिक्षा के 37.09 करोड़ के 15, आयुष के 23.44 करोड़ के 02, हथकरघा के 20 करोड़ का 01, पशुपालन के 13.03 करोड़ के 06, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के 508.29 करोड़ के 03, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि का 3.5 करोड़ का 01, वन विभाग के 12.59 करोड़ के 08, कृषि विभाग के 102 करोड़ का 02, औद्योगिक विकास विभाग 757 करोड़ के 02, परिवहन विभाग के 25 करोड़ के 02 समेत लगगभ 11 हजार करोड़ के 262 प्रोजेक्ट ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में एमओयू किया गया। इनके धरातल पर क्रियान्वित होने के उपरान्त जिले में हजारों नये रोजगार सृजित होंगे।

MSME के तहत मिले सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव 
जिले में सर्वाधिक 145 निवेश प्रस्ताव 3700 करोड़ के MSME विभाग से प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 24 विशेष निवेश प्रस्ताव 1874.75 करोड़ के उद्यान विभाग से और 15 निवेश प्रस्ताव 37.9 करोड़ के तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त हुए हैं।

वर्तमान समय उद्योग के लिए सकारात्मक 
हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्लेज योजना के तहत प्रदेश के पहले उद्यम पार्क की स्थापना करने वाले निवेशक राकेश जी के प्रतिनिधि पीके शर्मा ने अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने बताया की प्रदेश की सुदृढ़ व्यवस्थाओं जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से सम्भव हो सका। निवेशक आंशिका मित्तल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए अपने प्रोजेक्ट वूमेन ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के बारे में बताया कि अगले महीने तक प्रोजेक्ट धरातल पर आ जाएगा। चन्द्र शेखर शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वर्तमान समय उद्योग के लिए सकारात्मक है। हर्ष उद्यान रिसोर्ट से कुलदीप ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं 32 वर्ष से उद्यम क्षेत्र में हूँ। मेरी आकांक्षा को पंख उस समय लगे जब मुझे इन्वेस्टर समिट के माध्यम से कार्य करने का अवसर मिला। जल्द ही जिम कार्बेट नेशनल पार्क की भांति ही अपर गंग नहर कासिमपुर के शांतिपूर्ण माहौल में एक रिसॉर्ट निमार्ण कार्य आरम्भ होगा।
 
स्वरोजगार स्थापना के लिए दिये गये चेक  
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मेटल हैंडीक्राफ्ट के लिए संजीव कुमार, शंकर सिंह, अजय कुमार, मोहम्मद मुजाहिद, निर्मल कुमार, ललित मोहन शर्मा, प्रमोद कुमार, नसीर अहमद, मंगल सिंह व विजेंद्र सिंह को टूलकिट प्रदान की गई। ओडीओपी वित्त पोषण योजना में स्वरोजगार स्थापना के लिए जितेंद्र कुमार नवलानी को 50 लाख, ललित कुमार को 53 लाख 20 हजार, अमित कुमार एवं दीपक राघव को 10-10 लाख रुपए के चैक प्रदान किए गए।
 

Also Read