दबंगों के डर से परिवार पलायन को मजबूर : कहा- घर के एक सदस्य की पीटकर हत्या हो चुकी, अब उनकी जान को भी बना खतरा

UPT | पोस्टर लगाकर घर के बाहर खड़ा परिवार।

Nov 25, 2024 16:29

हाथरस जिले में दबंगों के आतंक के कारण एक परिवार गांव से पलायन करने पर मजबूर हो गया। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा के लिए अपने घर पर बैनर और पोस्टर भी लगवा लिए हैं।

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में दबंगों के डर से एक परिवार गांव से पलायन को मजबूर हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने अपने घर पर पलायन से संबंधित बैनर पोस्टर भी लगा लिया है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले दिनों उनके घर के एक सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। अब उन्हें भी अपनी जान माल का खतरा है और इसलिए वह गांव छोड़ने को मजबूर हैं। 



पिछले दिनों पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई थी 
आपको बता दें कि कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास में पिछले दिनों पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक बुजुर्ग बादाम सिंह की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाथरस जिला अस्पताल के पास ओवरब्रिज के निकट जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया था।

पुलिस पर आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप 
परिवार के लोगों का कहना है कि अभी तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। इन लोगों ने अपने घर के पर दबंगों के डर से पलायन करने को मजबूर का बैनर लगा लिया है।पुलिस अब इन परिवार वालों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। सोनपाल और उसकी पत्नी प्रीति का कहना है कि दबंगों के डर से वह अपने बच्चों के साथ गांव को छोड़ने को मजबूर हैं। पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं। 

ये भी पढ़े : संभल मस्जिद हिंसा में बड़ा खुलासा : नकाब पहने हुए थे पत्थरबाज, डीएम-एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे, 2500 लोगों पर केस दर्ज

Also Read