Ayodhya News : अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 2,400 गैरहाजिर, 08 से होंगे परास्नातक के एग्जाम

UPT | अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 2,400 गैरहाजिर।

Jan 03, 2025 14:31

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू हो चुकी है। परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है। शुक्रवार को प्रथम दिन कुल 90,589 परीक्षार्थियों में से 2,400 परीक्षार्थी...

Short Highlights
  • अवध विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की तीन पालियों में हो रही परीक्षा।
  • 08 जनवरी से एनईपी परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी।

Ayodhya News : डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू हो चुकी है। परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है। शुक्रवार को प्रथम दिन कुल 90,589 परीक्षार्थियों में से 2,400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अवध यूनिवर्सिटी की प्रथम पाली की परीक्षा में 30,896, द्वितीय पाली में 22,155, तृतीय पाली में 37,538 रजिस्टर्ड परीक्षार्थी थे। उसके सापे़क्ष क्रमशः 1182, 583 व 635 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

दो पालियों में होगी एमएम विषम सेमेस्टर परीक्षा
विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत संचालित एमएम, एमएससी और एमकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षा 08 जनवरी से दो पालियों में शुरू होगी। जिनमें 1,01,429 परीक्षार्थियों में 32,379 छात्र 69,150 छात्राएं शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश के बाद आज परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुरू हुई। जिसमें 90,589 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2,400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 29,156 छात्र व 61,433 छात्राओं के सापेक्ष 1,000 छात्र एवं 1,400 छात्राएं अनुपस्थित रहीं।

दौड़ता रहा सचल दल
विश्वविद्यालय की परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन पर निगाह रखी गई। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार 08 जनवरी से एमएम, एमएससी व एमकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पालियों में विभिन्न केन्द्रों पर शुरू होंगी। इस परीक्षा में 1,01,429 परीक्षार्थियों में 32,379 छात्र और 69,150 छात्राएं शामिल हैं। 

Also Read