Ayodhya News : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी, इन मुद्दों पर भाजपा को घेरा

UPT | समाजवादी पार्टी की ओर से साथी समागम का आयोजन

Jan 05, 2025 18:25

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को स्थानीय होटल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में 'साथी समागम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

Ayodhya News : समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को स्थानीय होटल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में 'साथी समागम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को नए साल की शुभकामनाएं दी और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की।

महंगाई और बेरोजगारी पर सपा नेताओं ने जताई चिंता
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तेज नारायण पांडेय पवन ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की परेशानियों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी, तो हर वर्ग खुशहाल था, लेकिन अब भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, क्योंकि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।



कार्यकर्ताओं से जुड़ी सपा की रणनीति पर चर्चा
साथी समागम कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की। पूर्व राज्यसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का भविष्य उज्जवल है और पार्टी की नीतियां समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी हैं। इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, कई नेताओं ने की उपस्थिति
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधानसभा और महानगर कमेटी के संयुक्त रूप से हुआ। सम्मेलन में पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आगामी चुनावों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस मौके पर कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी की आगामी रणनीतियों और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

Also Read