साप्ताहिक बंदी को लेकर नया आदेश जारी : अमेठी जिलाधिकारी ने कहा- मंगलवार की जगह अब रविवार को बंद रहेगा बाजार

UPT | अमेठी जिलाधिकारी कार्यलय।

Jan 04, 2025 16:44

अमेठी में जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी के दिन में बदलाव किया है। अब अमेठी कस्बे में यह बंदी रविवार को होगी, जबकि अन्य बाजारों के बंदी के दिन भी नए आदेशों के तहत बदल दिए गए हैं। यह आदेश डीएम निशा अनंत ने जारी किया।

Amethi News : अमेठी- उत्तर प्रदेश की अमेठी में जिला अधिकारी ने पिछले कई दशकों की प्रक्रिया को समाप्त कर दी है। पिछले कई दशकों से अमेठी में साप्ताहिक बंदी मंगलवार को होती थी लेकिन अब वह साप्ताहिक बन्दी अमेठी कस्बे में रविवार को होगी।जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बन्दी को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके अलावा जिले अलग अलग विधानसभाओं की बाजारों के भी साप्ताहिक बंदी में बदलाव किया है। 



अन्य बाजारों की बंदी वाले दिन की भी लिस्ट जारी 
दरसल डीएम निशा अनंत ने बाजारों के बंदी के आदेश जारी कर अमेठी कस्बे की साप्ताहिक बंदी रविवार को कर दी है। इसके अलावा कई अन्य बाजारों के बंदी करने वाले दिन का भी लिस्ट जारी की गई है।अमेठी तहसील क्षेत्र में आने वाले अमेठी कस्बा मंगलवार को और मुंशीगंज, विसेशरगंज मंगलवार और रामगंज गुरुवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा गौरीगंज तहसील के गौरीगंज और टिकरिया मंगलवार को बंद रहेंगे जबकि जामो शनिवार को बंद रहेगा, वहीं मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के वरिशगंज जगदीशपुर शुक्रवार और मुसाफिरखाना बाजार शुकुल शनिवार को बंद रहेंगे। 

डीएम के निर्देश के बाद व्यापारियों में असमंजस की स्थिति 
तिलोई तहसील की करें तो जायस कस्बा बुधवार, इन्हौना शुक्रवार और मोहंगनज शनिवार को बंद रहेंगे। फिलहाल डीएम के निर्देश के बाद व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि मंगलवार को जब बाजार बंद होता था तो हम लोग लखनऊ व कानपुर जाकर दुकान का सामान खरीद लेते थे लेकिन रविवार को बंद होने से हम लोगो को दिक्कत होगी लखनऊ और कानपुर के कुछ होलसेल मार्केट रविवार को बंद रहती है। इस वजह से हम लोगो को अन्य दिन भी दुकान बंद कर बाहर खरीददारी करने जाना पड़ेगा। 

ये भी पढ़े : आगरा में नकली घी का भंडाफोड़ : सात राज्यों के 19 जिलों में हो रही थी सप्लाई, फैक्टरी मालिकों की तलाश जारी

Also Read