Amethi News : खेत में जानवर जाने की शिकायत करना दलित युवक को पड़ा महंगा, दबंगों ने की ओमप्रकाश की पिटाई

UPT | दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल।

Aug 30, 2024 01:47

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गूंगवाछ गांव का है। जहां गांव के रहने वाले दलित शंकर पुत्र लहुरी के खेत में एक दिन पहले जानवर घुस गया था...

Amethi News : उत्तर प्रदेश की अमेठी में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि दलित युवक खेत में जानवर जाने की शिकायत की थी, शिकायत से नाराज दबंगो ने दलित युवक की पिटाई कर दी। वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।



खेत में जानवर जाने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गूंगवाछ गांव का है। जहां गांव के रहने वाले दलित शंकर पुत्र लहुरी के खेत में एक दिन पहले जानवर घुस गया था। शंकर को पता चला कि ये जानवर गांव के ही रहने वाले हरिओम पुत्र कालिका का है। जिसके बाद शंकर गाली-गलौज करते हए मौके पर पहुंचा। तभी पहले से मौजूद हरिओम और शंकर में बीच सड़क पर ही कहासुनी होने लगी इतने में हरिओम ने आवेश में आकर शंकर की डंडे से पिटाई करने लगा। वहीं सोरगुल होने पर हरिओम के पिता समेत मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले को शांत कराया। एसएचओ अमर सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Also Read