Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार, कार्यदायी संस्था को दिए निर्देश

UPT | राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र

Jan 21, 2025 23:51

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है...

Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है। एल&टी को निर्देश दिए गए कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए और जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उन्हें 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को सौंप दिया जाए। मंदिर परिसर में वनस्पति सौंदर्य पार्क बनाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा, मंदिर के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल में आइकोनोग्राफी का कार्य मार्च तक पूरा होने की जानकारी दी गई।

रामदरबार की प्रतिष्ठा मार्च तक
बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि मार्च तक पहले तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा की जाएगी। द्वितीय तल के गर्भगृह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रामायण को रखा जाएगा। मंदिर में बन रहे 370 पिलरों पर मूर्तियां भी जल्द पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, फायर पोस्ट भवन और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज भवन को 15 दिन के भीतर ट्रस्ट को सौंपने की योजना है। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अधिकांश कार्य सितंबर तक पूरे हो जाएंगे।



महाकुंभ के चलते निर्माण कार्य में बाधा  
महाकुंभ के दौरान अयोध्या में प्रति दिन औसतन दो लाख श्रद्धालु आ रहे हैं, जिसके कारण निर्माण कार्य में थोड़ी सी बाधा आ रही है। समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और पहले उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। निर्माण कार्य केवल उन जगहों पर किया जा रहा है जहां श्रद्धालुओं की मौजूदगी कम हो या जिन्हें कोई समस्या न हो। अनुमान है कि 4 फरवरी तक कार्य में रुकावट आ सकती है, जैसा पहले ही अनुमान था कि निर्माण कार्य में लगभग 15 दिन की कठिनाई आएगी।

Also Read