प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने दिव्य कला समागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया...
Dec 24, 2024 00:46
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने दिव्य कला समागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया...
Ayodhya News : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने दिव्य कला समागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहीं विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला और गृहमंत्री अमित शाह के बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस का आंबेडकर के प्रति रवैया विवादास्पद
नरेंद्र कश्यप ने गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. आंबेडकर पर दिए बयान का समर्थन किया और विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि "विपक्ष के लोग शायद भूल गए हैं कि डॉ. आंबेडकर ने जब पहली बार चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस ने उन्हें हराया था। कांग्रेस पार्टी हमेशा उनकी राजनीतिक यात्रा में रुकावट डालती रही है। आज कैसे विपक्ष आंबेडकर के प्रति सहानुभूति दिखा रहा है, यह सभी की समझ से परे है।
मोदी ने बढ़ाया आंबेडकर का सम्मान
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीमराव आंबेडकर के सम्मान में पंच तीर्थ का निर्माण करवाया था। बाबा साहब के जन्म स्थान से लेकर निर्वाण स्थान तक पांच महत्वपूर्ण स्थानों का निर्माण करके उन्होंने उनका सम्मान बढ़ाया है।
मिल्कीपुर उपचुनाव पर बीजेपी का भरोसा
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कश्यप ने कहा कि "प्रदेश में हाल ही में हुए नौ सीटों के उपचुनाव में बीजेपी ने सात सीटें जीतीं। मिल्कीपुर उपचुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिव्य कला समागम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महाविद्यालय में आयोजित हो रहा है। इसमें दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए चित्र, हस्तकला और अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। कश्यप ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं, कानूनों और अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रदेश में दिव्यांगजनों को पेंशन के रूप में 1000 रुपये, सहायक उपकरण के लिए 15 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के प्रयास
कार्यक्रम में दो विश्वविद्यालयों और 18 समेकित विद्यालयों के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के प्रयासों का जिक्र किया गया। इस अवसर पर 93 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। कश्यप ने बताया कि इस तरह के आयोजन दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें समाज में समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत, रंगमंच, कवि सम्मेलन, रंगोली, पुस्तक गैलरी, फन जोन और फूड जोन आयोजित किए गए।