महाकुंभ को लेकर सुल्तानपुर में रिंग रेल का संचालन : प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 23, 2024 16:20

सुल्तानपुर में कुम्भ मेले के अवसर पर रेलवे ने एक नई रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह सेवा प्रयागराज और अयोध्या के बीच दो जोड़ी अनारक्षित रिंग रेल ट्रेनों के रूप में संचालित की जाएगी...

Sultanpur News : सुल्तानपुर में कुम्भ मेले के अवसर पर रेलवे ने एक नई रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह सेवा प्रयागराज और अयोध्या के बीच दो जोड़ी अनारक्षित रिंग रेल ट्रेनों के रूप में संचालित की जाएगी। यह ट्रेनें 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी। हालांकि 28, 29 और 30 जनवरी को इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यह कदम विशेष रूप से कुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

सुबह 6 बजे रवाना होगी ट्रेन
इस दौरान, प्रयागराज से अयोध्या जाने वाली ट्रेन, गाड़ी संख्या 04111, सुबह 6:00 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान कई प्रमुख स्टेशनों जैसे फाफामऊ, मऊ आइमा, प्रतापगढ़, बेल्हा देवी धाम, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट और अयोध्या पर रुकेगी। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान विभिन्न प्रमुख स्थानों पर रुकने का मौका मिलेगा।



इन स्टेशनों पर करेगी विश्राम
वहीं, अयोध्या से प्रयागराज के लिए गाड़ी संख्या 04112 सुबह 7:45 बजे अयोध्या से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, जफराबाद, जंघई, बनारस और प्रयागराज रामबाग जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी और फिर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यह सेवा यात्रियों को एक आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

बनारस से प्रयागराज के लिए शाम को करेगी प्रस्थान
इसके अलावा, प्रयागराज से बनारस के लिए गाड़ी संख्या 04113 शाम 6:00 बजे प्रयागराज जंक्शन से चलेगी और कई प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयाग, फाफामऊ, जंघई, जफराबाद और बनारस पर रुकेगी। बनारस से प्रयागराज के लिए गाड़ी संख्या 04114 शाम 7:45 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और जंघई, जफराबाद, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयाग होते हुए प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष सेवा : मालदा टाउन-प्रयागराज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाएगी 11 फेरे

Also Read