मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन और जनसभा से दूरी बनाए टिकट दावेदारों को मनाने का प्रयास जिम्मेदारों ने तेज कर दिया है। टिकट के दावेदार व संगठन में पदाधिकारियों के घर प्रदेश सरकार के मंत्री मनाने...
Jan 17, 2025 14:29
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन और जनसभा से दूरी बनाए टिकट दावेदारों को मनाने का प्रयास जिम्मेदारों ने तेज कर दिया है। टिकट के दावेदार व संगठन में पदाधिकारियों के घर प्रदेश सरकार के मंत्री मनाने...
Ayodhya News : मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन और जनसभा से दूरी बनाए टिकट दावेदारों को मनाने का प्रयास जिम्मेदारों ने तेज कर दिया है। टिकट के दावेदार व संगठन में पदाधिकारियों के घर प्रदेश सरकार के मंत्री मनाने पहुंच गए। वहीं, पूर्व विधायक भूमिगत हो गए हैं। मोबाइल फोन भी नॉट रिचेबल बता रहा है। भाजपा ने अब मनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को दी है। प्रयास है कि एक- दो दिन में किचकिच खत्म कर सब कुछ ऑल इज बेल कर दिया जाए।
प्रभारी मंत्री ने की चुनाव में लगने की गुजारिश
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, टिकट से वंचित दावेदार भाजपा नेताओं को मनाने की कोशिश शुरू हो गई है। जिले के प्रभारी व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नामांकन पूर्व प्रत्याशी के पक्ष में मिल्कीपुर में हुई जनसभा में अनुपस्थित जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी को उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। पार्टी के लिए चुनाव में लगने की गुजारिश की। सूत्रों बताते हैं कि शुक्रवार सुबह से ही सभी नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश हो रही है। वहीं, एक नया मामला चुनाव कार्यालय की होर्डिंग्स और बैनर पोस्टर से ब्राह्मण चेहरा व पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू को स्थान नहीं मिलने को भी मुद्दा बनाकर कुछ ब्राह्मणों ने नाराजगी जताई है।
भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
नाराजगी के क्रम में ही भाजपा पिछड़ा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष विजय यादव ने अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। उनको कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने पार्टी का झंडा सौंपा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, उग्रसेन मिश्रा भी उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से विजय यादव, महेंद्र कुमार मिश्रा, प्रहलाद यादव, रविंद्र यादव, अकरम, कुणाल सोनी, मोहम्मद शाहरुख, परमजीत यादव, अभिषेक कुमार आदि शामिल हैं। हालांकि, जनता पर इस सबका कोई विशेष फर्क नहीं है। चौराहे पर पान की गुमटियों और चाय के दुकानों पर राजनीति का गुणा भाग करने वालों का भी मानना है कि इतना सब तो हर पार्टी में होता है। जीत के मामले में भाजपा प्रत्याशी की छवि और सामाजिक सरोकार वोटों को प्लस कर रहा है। वहीं, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भाजपा के मंत्रियों का संवाद सार्थक बताते हुए लोग चन्द्रभानु को जातीय राजनीति में नहले पर दहला बताते हुए भाजपा को कहीं आगे बता रहे हैं।
बाहरी और घरेलू प्रत्याशी पर वार पलटवार
चुनावी चिकचिक का दूसरा चरण एक दूसरे को बाहरी प्रत्याशी बताने के मुद्दे पर भी बढ़ी है। उपचुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच प्रत्याशियों के निवास स्थान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि वह दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार चुके हैं। इस पर आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि उनके प्रत्याशी अजीत प्रसाद पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। जिले के सपा अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अजीत प्रसाद का मिल्कीपुर में पांच नंबर पर कोठी है और वे सांसद अवधेश प्रसाद के परिवार से हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव घर की लड़ाई नहीं, बल्कि विकास और रोजगार की लड़ाई है। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे आवारा पशुओं से परेशानी, युवाओं की बेरोजगारी और महंगे गैस सिलेंडर का मुद्द उठाया। पारसनाथ यादव ने स्पष्ट किया कि अजीत प्रसाद ने पहले जगदीशपुर से टिकट मांगा था। उन्हें पहली बार समाजवादी पार्टी से टिकट मिला है।