श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को कथाव्यास राधेश्याम शास्त्री ने सनातन धर्म की महिमा बतलाई
Jan 17, 2025 00:21
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को कथाव्यास राधेश्याम शास्त्री ने सनातन धर्म की महिमा बतलाई
Ayodhya News : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को कथाव्यास राधेश्याम शास्त्री ने सनातन धर्म की महिमा बताया। श्रीमुख से हो रही अमृत वर्षा के द्वितीय दिवस उन्होंने कहा कि श्रीराम लला के मंदिर में या कुंभ में गंगा स्नान के दौरान कोई किसी से पूछता है कि उसकी क्या जाति है तो फिर हम क्यों संकीर्णता के दायरे में बंधे हैं। सनातन जातियों में बंटता जा रहा है, कटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाति से ऊपर उठिए और सनातन मानकर अपने को एक मानकर समरस हो जाइये।
संस्कृति और संसकार की जननी है मां
व्यासपीठ से कथा व्यास पं. राधेश्याम शास्त्री ने मां की महिमा का गुणगान किया। कहा कि मां निर्माता होती है। मां जैसा चाहती बच्चों को उसी प्रकार स्वरूप की रचना कर देती हैं। मां संस्कृति और संसकार की जननी होती है। कहा कि मानव जीवन में हिंसा और पाप होते रहते हैं लेकिन पुण्य के लिये प्रयास करने पड़ते हैं। कहा कि राम लला के प्रतिष्ठित होने के उपरांत अब सनातन के उत्थान का समय चल रहा है। बताया कि सेवा ही भजन है। मठ मंदिरों सेवा करना भी भजन ही है। कहा कि कोई कितना भी धर्मांतरित करने का प्रयास करे जब भक्ति और भजन के प्रति समर्पण होगा तो वह धर्मांतरित नहीं हो सकता है। धर्म संशय का विषय नहीं विश्वास का विषय है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास
जो भगवान से मिलने की जिज्ञासा जगा दे वही कथा
कथा व्यास ने कहा कि रामकथा भगवान से मिलने की माध्यम है। कथा वही है जो भगवत भाव पैदा करे। भगवान से मिलने की जिज्ञासा पैदा करे। कहा कि कभी श्रीराम के प्रकटीकरण पर नास्तिकों ने प्रश्न खड़ा किया। आज रामलला न्यायायिक निर्णय के उपरांत अपने आशन जन्मभूमि पर विराजमान हैं। यह भक्तों का सौभाग्य है कि वह इतने संघर्षों के उपरांत उनके दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद
ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर डा. अनिल मिश्र, प्रचारक गोपाल, इकबाल अंसारी, उमेश पोरवाल, रामशंकर, प्रदीप गुलशन, रचना शर्मा, कैप्टन बृजेश सिंह, प्रेमप्रकाश मिश्र, ओमप्रकाश पांडेय,रामबहादुर सिंंह,आदि उपस्थित रहे।