एसएसपी साहब! मेरा बेटा फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता : उसे कहीं और मारकर लटकाया गया है, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए

UPT | पीड़ित पिता ओमप्रकाश ने लगाई न्याय की गुहार।

Dec 18, 2024 16:47

एसएसपी से मिलकर बेटे की मौत पर न्याय की गुहार लगाई गई। न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी गई। पीड़ित पिता ओमप्रकाश ने कहा - मेरे बेटे को दूसरी जगह मारकर फांसी पर लटकाया गया, आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ी गई है।

Ayodhya News : एकलौते बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में फंसी के फंदे से लटके मिले शव का भले ही पोस्टमार्टम हो चुका हो लेकिन मां-बाप इतने आहत हैं कि अर्द्ध विक्षिप्त जैसे हालात में बेटे के लिए दौड़ रहे हैं। एसएसपी से मिलकर भी बेटे की मौत पर न्याय की गुहार की। न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की लिखित चेतावनी भी दी है। पीड़ित पिता ओमप्रकाश ने यूपी टाइम्स से बातचीत में कहा कि मेरे बेटे को दूसरी जगह मारा गया है। फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कहानी गढ़ी गई है। बेटे की आत्म शांति के लिए उसे न्याय मिलने तक हर दरवाजा खटखटाता रहूंगा। इतना कहकर ओमप्रकाश फफक फफक रोने लगते हैं।

प्रेमी युगल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला
घटना जनपद के रौनाही थाने की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के पिरखौली ग्राम सभा की है। यहां के निवासी ओमप्रकाश के एक मात्र 18 वर्ष का बेटा दिवाकर था। तीन दिन पहले 14 दिसम्बर को एक छप्पर की बडेर से फांसी के फंदे से लटका हुआ दिवाकर और उसकी प्रेमिका का शव मिला। मृतक 18 वर्षीय दिवाकर का गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों गरीब और सजातीय थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें हैंगिंग रिपोर्ट की बात कही जा रही है। शवों के हालात पर मृतक दिवाकर के मां-बाप हत्या कर छप्पर की बडेर से लटकाए जाने के आरोप लगाकर एसएसपी से न्याय की मांग कर रहे हैं।

फंदे में नहीं थी गांठ, चारपाई पर बैठे जैसे हालात में थे दोनों के शव
मृतक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बेटे के गले में जो रस्सी थी उसमें गांठ भी नहीं थी। चारपाई पर शव बैठे होने के हालात में थे जिससे सन्देह है कि दूसरी जगह मारकर फांसी का फंदा डाला गया था। पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि एसएसपी राज करन नैय्यर से मिलकर घटना पर अपनी बात कही है। पिता ओम प्रकाश कोरी व उनकी पत्नी ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि इकलौते बेटे को साजिश के तहत मारकर 17 वर्षीय लड़की के साथ छप्पर की बडेर में एक ही रस्सी के दोनों को अलग अलग छोर पर बांधा गया था, जिसके गले में रस्सी की गांठ ही नहीं थी। चारपाई पर लटकाने वाली रस्सी गांठ लगी विहीन तथा दोनों को बैठे होने के बाद कैसे मौत हुई जो शंका के दायरे में है। मेरी इकलौती संतान की हुई  हत्या को आत्म हत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।

मेरी और बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी : ओमप्रकाश
मृतक दिवाकर के पिता ओमप्रकाश रोते रोते बताते हैं कि साहब मेरी या बेटे दिवाकर की कभी किसी से दुश्मनी नहीं थी और न है। सब्जी बेचकर जीवन यापन करने वाले ओम प्रकाश बताते हैं कि गरीब हूं। सब्जी बेचकर परिवार चलाता हूं। पत्नी और बेटे को लेकर कुल तीन लोगों का परिवार था। कभी किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी। बेटा भी कमाता था। डीजे बजाने का काम करता था। परिवार हंसी खुशी से चल रहा था। किसी की नजर लग गई। साहब! मेरा बेटा आत्महत्या नहीं किया है। उसे मारकर फांसी से लटका दिया गया है।

गांव के जगजीवन का डीजे बजाता था दिवाकर
पीड़ित के पिता ओमप्रकाश बताते हैं कि गांव के जगजीवन के यहां डीजे बजाने का काम दिवाकर करता था। अपनी कमाई से शौक पूरा करता था। किसी प्रकार की कमी नहीं थी। बेटा 13 दिसम्बर की रात डीजे तथा सास्कृतिक कार्यक्रम में बिजली का काम करने गांव में गया था, 14 दिसम्बर की सुबह पड़ोसी की 17 वर्षीय बेटी की व मेरे बेटे का जंगल में रखे छप्पर तथा पंचम की चारपाई की एक ही रस्सी का एक छोर गले में युवक का आगे से सिर के ऊपर बगैर गांठ बांधे लटकता हुए शव पाया गया था। मृतक के परिजनो द्वारा हत्या कर आत्महत्या की आशंका व्यक्त करने से मामले को नया मोड़ दे दिया है। पिता ने बताया कि एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि समय रहते मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं किए जाने पर विवश होकर आत्महत्या कर जीवन लीला खत्म लेंगे।

व्यवहार कुशल छोटे बड़े का सम्मान करता था दिवाकर
पिरखौली ग्राम सभा के लोगों का कहना था कि दिवाकर हमेशा छोटे बड़े का सम्मान करता था। गांव वालों को भी आत्महत्या के लिए फांसी लगाने की बात गले नहीं उतर रही है। लोग ऑनर किलिंग पर भी कुछ कहने से बचते हैं। इस बाबत ग्राम प्रधान कप्तान तिवारी बताते हैं कि परिवार गरीब है। पिता सब्जी बेचते थे जबकि मृतक दिवाकर डीजे व लाइट का काम करता था। हत्या या आत्महत्या बाबत पुलिस जांच करे।

पुलिस हत्या, आत्महत्या जैसे बिंदुओं पर जांच कर रही : प्रभारी निरीक्षक
थाना रौनाही के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह कहते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है। मेरे पास कोई शिकायत भी नहीं आई है। शव कब्जे में लिए जाते समय वीडियोग्राफी हुई है। घटना 10 से 12 घण्टे पहले की थी। जिससे गर्दन बढ़ गई। रस्सी भी बढ़ी है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिंग बताई है। दोनों परिवार अति गरीब हैं। लड़की के भाई बहन बहुत छोटे हैं। ऑनर किलिंग की सम्भावना कम है, फिर भी पुलिस हर बिंदु की जांच पड़ताल कर रही। 

ये भी पढ़े : यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव : डीपीसी में बड़ा फैसला सूर्यपाल गंगवार सहित सात आईएएस प्रमुख सचिव बनेंगे

Also Read