आजमगढ़ में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार : कई मामले आए सामने, जांच में जुटी पुलिस

UPT | फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार

Nov 08, 2024 18:59

जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाने के मामले में पुलिस ने आरोपी हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं...

Azamgarh News : जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाने के मामले में पुलिस ने आरोपी हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। इस मामले में दीदारगंज थाने को शिकायती पत्र मिला कि संदिग्ध हरेंद्र कुमार अपना नाम और जन्मतिथि बदलकर फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे दो पासपोर्ट बनवा लिए हैं। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी फेक डॉक्यूमेंट के सहारे पासपोर्ट बनवा लिया है।

आरोपी भेजा जाएगा जेल
मामले की पड़ताल में पुलिस को इस बात के ठोस प्रमाण मिले कि हरेंद्र ने गलत दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट हासिल किए थे। इसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दीदारगंज थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।



जिले में बढ़ ऐसे मामले
आजमगढ़ जिले में इस तरह के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार हाल के कुछ महीनों में ऐसे 6 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सिस्टम में सेंधमारी और सुरक्षा प्रक्रियाओं में कमजोरी की ओर इशारा करती हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया को और सख्त करने की आवश्यकता है ताकि फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनने का खतरा कम हो सके।

Also Read