डीएम ने किया ग्राम मिड्ढा का दौरा : धान की क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण, किसानों से की ये अपील

UPT | डीएम ने ग्राम मिड्ढा में फसल धान की क्रॉप कटिंग के कार्यों का किया निरीक्षण

Nov 06, 2024 17:25

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को सदर तहसील के ग्राम मिड्ढा में फसल धान की क्रॉप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने फसल धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आंकलन किया

Hardoi News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को सदर तहसील के ग्राम मिड्ढा में फसल धान की क्रॉप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने फसल धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आंकलन किया और उसे सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड कराया। साथ ही, उपस्थित किसानों से अपील की कि वे धान को केवल धान क्रय केंद्र पर ही विक्रय करें और पराली न जलाएं।

आंकलन के लिए हुई क्रॉप कटिंग
बताते चलें कि ग्राम मिड्ढा में फसल धान की उत्पादकता का आंकलन करने के लिए दो क्रॉप कटिंग की गई। किसान कुबेर सिंह के खेत के गाटा संख्या-686 पर प्रथम क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें तौल करने पर उत्पादन 20.680 किलोग्राम पाया गया। वहीं, किसान मोहन सिंह के खेत के गाटा संख्या-822 पर द्वितीय क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें तौल करने पर उत्पादन 9.770 किलोग्राम पाया गया।

कई अधिकारी भी रहे मौजूद
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सोभनाथ, तहसीलदार मनोज कुमार राय, राजस्व निरीक्षक संजय कुमार यादव और लेखपाल अंकिता पांडेय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read