Azamgarh News : अस्पताल संचालक और परिजनों में मारपीट, जबरदस्ती ऑपरेशन करने का आरोप, वीडियो वायरल

UPT | अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल।

Dec 29, 2024 19:16

ऑपरेशन करने से मना करने पर अस्पताल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट हुई।मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल...

Azamgarh News : ऑपरेशन करने से मना करने पर अस्पताल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट हुई।मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रहा है। रविवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि देवगांव स्थित आर्य हॉस्पिटल के सामने कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं।



काफी देर तक मारपीट होती रही
लोगों की माने तो जबरदस्ती ऑपरेशन को लेकर अस्पताल संचालक और तीमारदारों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे यह विवाद मारपीट में बदल गया। काफी देर तक मारपीट होती रही। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई।

ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती में बड़ा ट्विस्ट : 4 जनवरी को प्रयागराज में होगा ऐतिहासिक निर्णय, जानें क्या बदलने वाला है

अस्पताल को सील किया गया
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि उक्त मामले की जांच देवगांव कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई है। यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि कुछ दिन पूर्व ही इस अस्पताल को सील कर दिया गया था। इसके लिए सीएमओ द्वारा एक एसीएमओ को तैनात कर जांच की जिम्मेदारी सौंप गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिन में ट्रेन संचालन बंद : अयोध्या यार्ड का चल रहा निर्माण कार्य, यात्रियों को हो रही मुश्किलें
 

Also Read