किसानों की रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान शुरू : कृषि विभाग की टीम करेगी रजिस्ट्री, तहसीलवार कर्मियों की ड्यूटी लगी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 04, 2024 19:28

बलिया में शासन से फरमान जारी होने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि शासनादेश के अनुसार पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर...

Ballia News : बलिया में शासन से फरमान जारी होने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि शासनादेश के अनुसार पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 25 नवंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक कैम्प मोड में अभियान चलाया जाएगा। डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

फार्मर रजिस्ट्री के लिए 25 नवंबर से अभियान शुरू
उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कृषक की भूमि का सत्यापन, आधार सीडिंग, कृषक की सहमति प्राप्त करने के लिए मोबाइल एप का उपयोग कर संबंधित कृषक का आधार और ई-केवाईसी कराने का कार्य गठित टीम द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, पंचायत, गन्ना और उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कार्मिक, खण्ड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) और सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) द्वारा तहसीलवार और राजस्व ग्रामवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। 



मोबाइल एप और वेब पोर्टल के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री अभियान
उप कृषि निदेशक ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए प्रतिदिन के कार्यों की निगरानी के लिए संबंधित राजस्व निरीक्षक को पर्यवेक्षकीय अधिकारी और नायब तहसीलदार/उप समभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों के पर्यवेक्षण और फिल्ड में आवश्यकतानुसार भू-अभिलेखों का सत्यापन सुनिश्चित करेंगे। राजस्व अभिलेखों के अनुसार उस गांव के सभी भूमि मालिकों की सूची और कृषि विभाग के कार्मिक के मोबाइल एप पर प्रदर्शित होगी। 

नौ बजे से शाम तक फार्मर रजिस्ट्री 
स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान डुगडुगी/मुनादी कराकर कृषकों को कैम्प आयोजन की तिथि, समय और स्थान के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि कैंप में शत-प्रतिशत किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके और फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सके। राजस्व ग्राम स्तर पर प्रातः साढ़े नौ बजे से शाम तक फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए नामित कार्मिक उपस्थित होकर रजिस्ट्री तैयार करेंगे। 

फार्मर रजिस्ट्री के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है और अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उप समभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अंकिता यादव को नोडल अधिकारी और तकनीकी सहायक अश्वनी त्रिपाठी एवं सुरेन्द्र कुमार मौर्या की ड्यूटी पर्यवेक्षकीय कार्य के लिए लगाई गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 9453629379 और 9450185140 हैं।

Also Read