Bareilly News : बदायूं SSP दफ्तर में आत्मदाह करने वाले गुलफाम की मौत, विधायक महेश चंद्र गुप्ता और पुलिस पर आरोप

UPT | झुलसने के बाद गुलफाम को अस्पताल ले जाते परिजन।

Jan 13, 2025 12:28

बदायूं में एसएसपी कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने वाले गुलफाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुलफाम ने 1 जनवरी को एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में ...

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बदायूं में एसएसपी कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने वाले गुलफाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुलफाम, जो बदायूं के मोहल्ला नई सराय का निवासी था, ने 1 जनवरी को एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

गुलफाम ने लगाए थे गंभीर आरोप
गुलफाम ने आत्मदाह करने से पहले आरोप लगाया था कि बदायूं से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को फोन कर उसके मामले में कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था। उसने यह भी आरोप लगाया था कि सीओ सिटी ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी और कोतवाल पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया था।

पोस्टमार्टम हाउस में तनाव
गुलफाम की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। वहां पुलिस ने जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार के हवाले करने की तैयारी की, लेकिन गुलफाम के परिजन और समर्थकों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा विधायक का बयान
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा, "मैं गुलफाम को नहीं जानता। मुझे इस घटना की जानकारी बाद में मिली। पुलिस से पूछताछ में यह पता चला कि गुलफाम पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश कर चुका था। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में था।"

पुलिस का बयान
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुलफाम का ससुराल वालों से दो साल से विवाद चल रहा था। इस विवाद में कई थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हाल ही में उसके खिलाफ छेड़खानी का मामला भी दर्ज हुआ था, जिसके कारण तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है।

Also Read