पीलीभीत पुलिस ने पकड़े 6 शातिर लुटेरे : 45 हजार रुपये नकद और चोरी का सामान बरामद

UPT | पुलिस हिरासत में शातिर बदमाश

Jan 11, 2025 14:12

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरेराह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक...

Pilibhit News : पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरेराह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू और करीब 45 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

अवैध हथियारों के बल पर करते थे लूटपाट
गिरफ्तार आरोपियों में रोहिताश कुमार, श्याम मिश्रा उर्फ देवू, प्रेम पाल, अरुण और सुनील शामिल हैं। ये बदमाश राह चलते लोगों से अवैध तमंचा और चाकू के बल पर लूटपाट कर रहे थे। बीते दिनों इन्होंने एक गन्ना किसान से उसका मोबाइल और 30 हजार रुपये लूटे थे, जिसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और आसपास की घटनाओं पर जांच करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया।



लोगों ने ली राहत की सांस
ग्रामीणों ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है, क्योंकि यह बदमाश लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद ली गई। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read