बरेली बार एसोसिएशन की बैठक में हंगामा : अध्यक्ष मनोज हरित बोले- समर्थन मांगने पर होगा पुनर्विचार, जानें फिर क्या हुआ...

UPT | बैठक के दौरान हंगामे का फोटो।

Nov 18, 2024 23:17

यूपी के गाजियाबाद के वकीलों की हड़ताल के समर्थन के मुद्दे को लेकर बरेली बार एसोसिएशन की सोमवार शाम जनरल हाउस की बैठक हुई। इसमें....

Bareilly News : यूपी के गाजियाबाद के वकीलों की हड़ताल के समर्थन के मुद्दे को लेकर बरेली बार एसोसिएशन की सोमवार शाम जनरल हाउस की बैठक हुई। इसमें जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में हड़ताल जारी रखने को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव वीपी ध्यानी के समर्थकों के बीच में जमकर कहासुनी हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मगर, काफी मुश्किल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी को शांत किया। 



पहले स्थगित की, फिर हड़ताल जारी रहने का फैसला
गाजियाबाद के वकीलों के समर्थन में हड़ताल जारी रखने को लेकर बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित ने सोमवार शाम जनरल हाउस की बैठक बुलाई थी। हड़ताल जारी रखने के मुद्दे पर उपस्थित वकील दो गुटों में बंटे हुए। इस पर एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित जनरल हाऊस की बैठक में आए वकीलों की राय सुनीं। उन्होंने कहा कि अगर गाजियाबाद के बार एसोसिएशन द्वारा हमसे हड़ताल को लेकर समर्थन की मांग की जाएगी, तो हमारी एसोसिएशन की जनरल हाऊस की बैठक में हड़ताल को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा, तब तक के लिए हड़ताल स्थगित की जाती है।

ये भी पढ़ें : नोएडा में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी :  दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला, जेसीबी के जरिए अन्य की तलाश जारी 

बार एसोसिएशन सचिव ने किया ऐलान 
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित के हड़ताल स्थगन के आदेश को लेकर वकीलों के एक पक्ष ने अपना विरोध जताया और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सचिव वीपी ध्यानी ने हड़ताल जारी रखने का लिखित पत्र जारी कर दिया। सचिव के अनुसार, वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, अमजद सलीम, अश्वनी राना, जावेद अली खान, अनिल माथुर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Siddharthnagar News : आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

Also Read