Bareilly News : नारियल पानी बेचने वालों से वसूली का आरोप, दबंगों ने दुकानदार को पीटा, जानें पूरा मामला...

UPT | दबंगों ने दुकानदार को पीटा

Nov 17, 2024 23:51

बरेली में नारियल पानी बेचने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने जबरन पैसे मांगने....

Bareilly News : यूपी के बरेली में नारियल पानी बेचने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने जबरन पैसे मांगने के दौरान विरोध करने पर दुकानदारों के साथ मारपीट की। इसमें एक दुकानदार घायल हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित फेरीवालों ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।



हालांकि, पीड़ित ने आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने का आरोप लगाया है। यह मामला बरेली के प्रमुख बाजार क्षेत्र का है, जहां दबंग लोग नारियल पानी बेचने वाले दुकानदारों से महीना बांधने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जब एक दुकानदार ने इस वसूली का विरोध किया, तो दबंगों ने उसे गालियां दीं और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

30 हजार रुपए प्रति माह की वसूली का आरोप
बरेली देहात के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के डुगरपुर गांव निवासी ओमकार ने बताया कि वह काफी समय से डीडीपुरम पेट्रोल पंप पास नारियल के पानी की दुकान लगा रहा है। वह रात में दुकान में ही सो जाता है। शनिवार रात सुरेश शर्मा नगर निवासी पुष्पेंद्र, संजय नगर निवासी सुनील और कुलदीप अपने चार साथियों से साथ दुकान पर पहुंचे। उन्होंने 30 हजार रूपये प्रति माह अवैध वसूली की डिमांड की। इसका विरोध करने पर दबंगों ने लोहे के ताले से उसका सिर फोड़ दिया। इसके साथ ही मौके पर पहुंचे उसके भाई से भी मारपीट की। उन्होंने दुकान में रखे 12 हजार रुपये लूटने का भी आरोप है। घटना का शिकार हुए एक फेरीवाले ने बताया कि दबंगों की इस हरकत से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस बार मामला हद से बढ़ गया।

ये भी पढ़ें : अम्बेडकरनगर पहुंचे अखिलेश यादव : बोले- हार के डर से टाला चुनाव, यूपी में भाजपा दो नंबर की पार्टी...

दूसरे दुकानदार को भी दी गालियां
शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी राहुल दिवाकर ने पुलिस को बताया कि वह नारियल का फड़ लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है। पीड़ित का कहना है कि कुलदीप नाम के दबंग ने उसे फोन कर गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर दुकान लगानी है कि हर महीने 15 हजार रुपये देने होंगे। राहुल ने इसका विरोध किया, वहीं दबंगों ने गाड़ी से टक्कर मारकर दुकान को उजाड़ दिया और उस पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना ने न केवल दुकानदारों बल्कि स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रोडवेज स्टैंड पर मिलेंगे स्मार्ट कुली, श्रद्धालुओं को मिलेगा 'फील गुड' अनुभव

सख्त कदम उठाने चाहिए
लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके। दुकानदारों ने मीडिया को बताया कि उनके लिए बाजार में सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाए। उनका कहना है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो उनका व्यवसाय चलाना मुश्किल हो जाएगा।

Also Read