Bareilly News : पिता के इलाज की रकम लौटाने को लुटेरा बना बेटा, किराना दुकानदार को लूटा, जानिए कैसे हुआ खुलासा...

UPT | आरोपी लुटेरा

Jul 31, 2024 17:19

बरेली के एक युवक ने अपने पिता के इलाज के लिए पैसे उधार लिए थे। लेकिन वह रकम वापस नहीं कर पाया। इसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उत्तराखंड में एक किराना दुकानदार को लूट लिया। इसके बाद उत्तराखंड जाकर लूटे गए पैसों का बंटवारा कर लिया।

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली के एक युवक ने अपने पिता के इलाज के लिए रुपये उधार लिए थे। मगर, यह रकम वापस नहीं लौटा सका। इस रकम की वापसी को सख्ती हुई तो इसके चलते दोस्तों के साथ उत्तराखंड के एक किराना दुकानदार को लूट लिया। इसके बाद उत्तराखंड में जाकर लूट की रकम का बंटवारा किया। मगर, पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लुटेरों से लूट की रकम और सामान बरामद किया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुर निवासी शिवम उर्फ शिवा के पिता की पिछले दिनों तबीयत बिगड़ गई थी। उनके इलाज के दौरान शिवम पर करीब 60 हजार रुपये का कर्ज हो गया। यह रकम उधार ली थी। वह रकम वापसी को लेकर काफी परेशान था। उसने यह परेशानी अपने दोस्तों को बताई। मगर, दोस्त राहुल ने मोहल्ले में किराना दुकानदार को रास्ते में लूटने की सलाह दी। आरोपी लुटेरों ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी रितेश गुप्ता को लूटने की सलाह दी। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया। 

स्कूटी की डिग्गी में रखे रुपए और लूटी चेन
उत्तराखंड के किराना कारोबारी रितेश गुप्ता की बहेड़ी नगर पालिका के शेख़ुपुर में किराना की होलसेल दुकान है। वह रात को 11 बजे से 12 बजे के बीच अपनी दुकान बंद कर पैसा स्कूटी की डिग्गी में रखकर अकेले ही बहेड़ी से किच्छा जाते हैं। जिसके चलते उसके साथी छात्र राहुल ने कारोबारी को लूटने का प्लान बनाया। इसमें रोहित, सजल सक्सेना उर्फ ऋषभ, चंदन के साथ मिलकर शिवम ने चार-पांच दिन पहले लूट की योजना बनाई थी। यह सभी आरोपी मंगलवार रात 9 बजे बाइक से पहुंच गए। इसके बाद राहुल को रितेश गुप्ता की दुकान पर ही खड़ा कर दिया, जैसे ही रितेश गुप्ता चौराहे पर आया। चारों आरोपियों ने अपनी बाइक से उसका पीछा किया। उस वक्त रितेश गुप्ता तेजी से स्कूटी चला रहा था। वह जैसे ही टोल के पास पहुंचा। उसी वक्त सजल सक्सेना उर्फ ऋषभ और चंदन ने रितेश गुप्ता की स्कूटी के आगे बाइक लगा दी। इसके बाद शिवम और रोहित ने उसकी गले की चेन छीन ली। वह फटाक से होकर उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित कमरे पर पहुंचे। वहां पर रुपयों का बंटवारा किया।

हिस्से में आए 7800- 7800 रुपये
सभी आरोपी लुटेरे इंटर और पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट हैं। लूट के बाद आरोपियों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में लूट की रकम बांटी। इसमें 7800- 7800 रुपये हिस्से में आए। हालांकि,  लूटी गई चेन रास्ते में गिर गई। पुलिस ने चारों आरोपी लुटेरों को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 31340 के नोट, 13214 रुपए के सिक्के, दो मोबाइल, लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त दो स्प्लेंडर बाइक को कब्जे में लिया। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

Also Read