cyber fraud in bareilly : साइबर अपराधियों ने खाते से निकाले 2.50 लाख रुपये, पुलिस ने शुरू की जांच

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 18, 2024 20:44

उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर क्राइम की कड़ी में एक और इज़ाफा हो गया है। एक व्यक्ति के एसबीआई खाता से अज्ञात साइबर अपराधियों ने...

Bareilly News ( Sajid Raza Khan) : उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर क्राइम की कड़ी में एक और इज़ाफा हो गया है। एक व्यक्ति के एसबीआई खाता से अज्ञात साइबर अपराधियों ने ढाई लाख रूपये उड़ाकर फिर से पुलिस को चुनौती दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मीरगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

एसबीआई में है पीड़ित का खाता
जानकारी के अनुसार, बरेली देहात के नगर पंचायत मीरगंज के मोहल्ला रतनपुरी निवासी प्रेमपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका एसबीआई में वचत खाता संचालित है। उसके खाता से साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करते हुए 2,53,999 रूपये निकाल लिए। फोन पर रूपये कटने के मैसेज आने पर उन्हे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मीरगंज कोतवाली में धारा 420, डीआईटी एक्ट 66 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

Also Read