Bareilly News : हरदोई के अधिवक्ता की हत्या पर बरेली में प्रदर्शन, मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग

UPT | ज्ञापन देते अधिवक्ता

Aug 01, 2024 20:33

यूपी के हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की हत्या से अधिवक्ता काफी खफा हैं। जिसके चलते गुरुवार को बरेली के अधिवक्ताओं में भी उबाल देखा गया। यहां के अधिवक्ताओं ने कार्य वाहिष्कार कर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बरेली बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की हत्या के बाद से पूरे राज्य में अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। गुरुवार को बरेली के अधिवक्ताओं ने इस हत्या के खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल 
बरेली बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें उन्होंने कनिष्क मल्होत्रा की हत्या की कड़ी निंदा की। अधिवक्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की और साथ ही हत्यारों के खिलाफ रासूका लगाने की भी मांग की। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने घटना की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाएं इस समस्या की गंभीरता को उजागर करती हैं।



कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान, अधिवक्ताओं ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए और घटना की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे और भी गंभीर आंदोलन की चेतावनी देंगे। हरदोई में कनिष्क मल्होत्रा की हत्या दो हमलावरों द्वारा गोली मारकर की गई थी, जिससे पूरे अधिवक्ता समुदाय में गुस्सा और असंतोष फैल गया है। बरेली में डीएम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद, अधिवक्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की अपील की है।

Also Read