बरेली में कुछ लोगों ने एक कंपनी खोलकर सैकड़ो लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी कर ली। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनके रुपयों को दोगुना कर दिया जाएगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। यह जानकारी लोगों को हुई। इसके बाद आरोपियों से अपने रुपये वापसी की मांग की। मगर, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते गुरुवार को पीड़ित परिवारों ने एसएसपी से शिकायत कर दर्द बयां किया।