रोशनी के पर्व दीपावली की खुशियां पांच घरों में मातम में बदल गई। पांच अलग- अलग सड़क हादसों में पांच की मौत हो गई। इसके साथ ही आधा दर्जन की हालत गंभीर है। उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों के बाद हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाम खुलवाया।