बरेली में कांवड़ियों ने सड़क किया जाम : मारपीट का लगाया आरोप, पुलिस ने शांत कर किया रवाना, जानें पूरा मामला...

UPT | कांवड़ियों को समझाती पुलिस।

Aug 02, 2024 01:36

कांवड़ियों के जत्थे में शामिल कुछ लोगों ने बाइक टकराने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि गुरुवार देर शाम पीलीभीत रोड पर बाइक टकराने से विवाद हो गया था।इसी को लेकर कुछ लोगों ने कांवड़ियों से मारपीट की थी। उन्होंने रोड जाम करने का प्रयास किया।

Bareilly News : बरेली में जल लेने जा रहे कांवड़ियों ने मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने नाराजगी जताकर हंगामा किया। इसके साथ ही पीलीभीत बाईपास रोड जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी मुश्किल से कांवड़ियों को शांत किया। इसके बाद बदायूं जिले के कछला घाट से जल लेने कांवड़िए रवाना हुए। हालांकि पुलिस ने कांवड़ियों के जाम लगाने से इनकार किया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि कांवड़ियों का जत्था नगर पंचायत रिठौरा से जल लेने कछला जा रहा था। इस जत्थे के ही कुछ लोगों में मारपीट हो गई थी। इसी से खफा होकर रास्ते में नाराजगी जता रहे थे। उनको समझाने के बाद रवाना कर दिया है। 

बाइक टकराने का लगाया आरोप
कांवड़ियों के जत्थे में शामिल कुछ लोगों ने बाइक टकराने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि गुरुवार देर शाम पीलीभीत रोड पर बाइक टकराने से विवाद हो गया था।इसी को लेकर कुछ लोगों ने कांवड़ियों से मारपीट की थी। उन्होंने रोड जाम करने का प्रयास किया। इस मामले की सूचना पर इज्जतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी मुश्किल से गुस्साए कांवड़ियों को पुलिस ने शांत करा कर रवाना किया।

रिठौरा से कछला घाट जा रहा था जत्था
शहर की इज्जतनगर थाना पुलिस के मुताबिक नगर पंचायत रिठौरा से करीब 250 कांवड़ियों का जत्था कछला घाट से जल भरने के लिए जा रहा था। एक जत्थे के गुड्डू जबकि दूसरे जत्थे के हरिओम थे। रिठौरा के पास ही गुड्डू और हरिओम की बाइक में टक्कर हो गई। इस पर दोनों में नोकझोंक हुई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि मारपीट हुई। इस पर गुड्डू निकलकर आए और जत्थे के अन्य साथियों को बैरियर-2 पर रोक लिया।

कांवड़ियों ने किया हंगामा
कांवड़ियों के एक जत्थे में शामिल भोले भक्तों ने आरोप लगाया कि उनकी पिटाई की गई है। इस पर जत्थे के सभी कांवड़िये रूक गए और हंगामा शुरू कर दिया। सभी साथी की पिटाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पीलीभीत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की गई थी। जिसके चलते तुरंत पुलिस पहुंच गई थी।

Also Read