Bareilly News : गोशाला में गोवंश की मौत से नाराज डीएम, अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

UPT | निरीक्षण करते डीएम और सीडीओ

Jan 08, 2025 22:08

बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण...

Bareilly News : बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण करते हुए डीएम ने गोवंश को ठंड से बचाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर डीएम ने ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। डीआरडीए पीडी और सीएमओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मझगवां ब्लॉक की अंतपुर गांव की गौशाला में मंगलवार रात चार गायों की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मृत गायों को दफनाने से पहले जांच की मांग की। इस दौरान नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, एसडीएम एन राम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के बाद प्रधान के पति, सचिव और गौशाला के केयरटेकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।



डीएम ने दिए सख्त निर्देश, ठंड से बचाएं गोवंश
गौशाला निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को साफ-सफाई और गौवंश को ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गायों को सर्दी से बचाने के लिए प्लास्टिक की चादर और जूट के बोरे का इस्तेमाल करें। डीएम ने गौशाला में पीने के पानी की व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम आंवला, बीडीओ और ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
गौशाला में ठंड और भूख से तड़पकर गोवंशीय पशुओं की मौत से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय है। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। तहसीलदार और बीडीओ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद डीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Also Read