Bareilly News : पुलिस एनकाउंटर पर सवाल, साधुओं ने एसएसपी से न्यायिक जांच की मांग की

UPT | शिकायत करने पहुंचे साधु।

Aug 02, 2024 01:01

बरेली में तेजतर्रार आईपीएस अनुराग आर्य के जिम्मेदारी संभालने के बाद से अपराधियों में खौफ है। पुलिस करीब 20 से अधिक अपराधियों और खुराफातियों का हाफ एनकाउंटर कर चुकी है। मगर, अब पुलिस के हाफ एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। गुरुवार को साधुओं ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

Bareilly News : यूपी के बरेली में तेजतर्रार आईपीएस अनुराग आर्य के जिम्मेदारी संभालने के बाद से अपराधियों में खौफ है। पुलिस अब तक 20 से अधिक अपराधियों और खुराफातियों का हाफ एनकाउंटर कर चुकी है। हालांकि, अब इन एनकाउंटरों पर सवाल उठने लगे हैं। गुरुवार को साधुओं ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं और एसएसपी से मुलाकात कर बेटे को मुठभेड़ में गोली मारने पर जांच की मांग की है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।

सादा वर्दी में आए थे पुलिस कर्मी
शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के नदौसी गांव निवासी बाबा बृहस्पतिगिरी ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि उनका बेटा राम गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। 29 जुलाई 2024 को दिन के दस बजे पांच से छह पुलिसकर्मी सादा वर्दी में आए और खुद को थाना कैट और सीबीगंज का बताया। उन्होंने राम को जबरन उठा कर ले गए। राम की पत्नी ने विरोध किया तो उसे थप्पड़ मार कर उसे भी अपने साथ ले गए। उसे थाना सीबीगंज में बिठाकर राम को अपने साथ ले गए। 30 जुलाई 2024 को रात्रि तीन बजे थाना कैंट पुलिस हवालात से निकाल कर उसे गाड़ी में बिठाकर जंगल में ले गई और अपने पास से तमंचा निकाल कर घास में फेंक दिया। इसके बाद फर्जी वीडियो बनाकर मुठभेड़ दर्शा दी। पुलिस कर्मियों के गोली मारने से राम की हालत गंभीर है।



बर्बाद हो गया बेटे का जीवन
बाबा बृहस्पतिगिरी ने आरोप लगाया कि बेटे का जीवन बर्बाद हो गया है। उसका बेटा किसी भी अपराध में शामिल नहीं था, फिर भी उसे फर्जी मुठभेड़ में फंसाकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि कैंट पुलिस की मुठभेड़ की सच्चाई सामने आनी चाहिए। फर्जी मुठभेड़ के अन्य साक्ष्य भी एकत्र किए जाने चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि पुलिस आरोपियों से साठगांठ कर उनके बेटे की हत्या भी कर सकती है।

न्यायिक जांच की मांग
उन्होंने कैंट थाना पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की। फर्जी मुठभेड़ में अन्य साक्ष्य भी एकत्र किए जाए। कैंट पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ में उसके बेटे का पैर और जीवन बर्बाद हो गया। पुलिस आरोपियों से साठ-गाठ कर उनका भी एनकाउंटर कर हत्या कर सकती है।

Also Read