बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान तीन दिन रूट डायवर्जन : पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी, जानें किधर से निकलें...

UPT | रूट डायवर्जन।

Aug 22, 2024 20:00

एसपी यातायात शिवराज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के अवसर पर भारी वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हर दिन सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी।

Bareilly News : बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जुटेंगे। अभ्यर्थियों और राहगीरों को जाम का सामना न करना पड़े, इसको लेकर रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। यह रूट डायवर्जन तीन दिन तक लागू रहेगा। आप भी इस दौरान रूट डायवर्जन वाले रास्तों से न निकलें। क्योंकि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी गई है। पुलिस ने भारी वाहनों को लेकर रूट प्रतिबंधित किए हैं। एसपी यातायात शिवराज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के अवसर पर भारी वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हर दिन सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

दिल्ली आने और जाने वाले यहां से गुजरें 
शहर से रामपुर, मुरादाबाद और दिल्ली जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय कुतुबखाना, श्यामतगंज पुल विलयधाम से विलवा पुल होकर निकाले जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होकर बिलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-2 से महानगर में आएंगे। बदायूं की तरफ से लखनऊ और शाहजहांपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ से फरीदपुर होकर अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे।
 
ऐसे होगा लखनऊ तक का सफर
लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, विलयधाम, बिलवा, झुमका तिराहा होकर अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे। पीलीभीत और नैनीताल की तरफ से बदांयू जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर होकर जाएंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि उक्त डायवर्जन आकस्मिक सेवा वाहनों/रोडवेज बसों/नगर निगम की बसों पर लागू नहीं होगा।

Also Read