शाहजहांपुर में गैस विस्फोट : रात को सिलेंडर बंद करना भूले छात्र, सुबह लाइटर जलाते ही हुआ धमाका

UPT | धमाका होने से मकान की दीवार गिर गई

Nov 22, 2024 14:10

धमाका होने से मकान की दीवार गिर गई और दूसरी दीवार में दरारें आ गईं। आदिल और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया...

Short Highlights
  • शाहजहांपुर में गैस विस्फोट
  • दो पॉलीटेक्निक छात्र घायल
  • छात्रों की लापरवाही से मकान की दीवार ढही

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रौसर गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना घटी। जहां, दो पॉलीटेक्निक के छात्रों के यहां गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। दोनों छात्र आदिल और अनुज, जो राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं, रात को खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर की नॉब बंद करना भूल गए और सो गए। इस दौरान कमरे में गैस भर गई, जिससे सुबह एक बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी।

धमाके से कमरे की दीवार गिरी
धमाका होने से मकान की दीवार गिर गई और दूसरी दीवार में दरारें आ गईं। आदिल और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र लालबाग चौराहे के पास समीत अली के मकान में किराए पर रह रहे थे। मकान मालिक के भाई इदरीस सुबह कमरे का दरवाजा खटखटाने आए और छात्रों को बताया कि कमरे में गैस भर गई है।

जल्दबाजी में जला दिया गैस
इदरीस ने छात्रों से कहा कि वे गैस जलाने की कोशिश न करें और उसे बाहर निकलने का समय दें। लेकिन कॉलेज जाने में देरी के कारण दोनों छात्रों ने गैस जला दी, जिसके बाद तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि कमरे की दीवार गिर गई और अन्य हिस्सों में भी नुकसान हुआ।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की। घायल छात्रों को जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त, प्रोफेसर विक्रम हरिजन को दी चेतावनी

Also Read