Shahjahanpur News : ओवरटेक में रिटायर्ड दारोगा समेत दो की मौत, गैस टैंकर से जा भिड़ी कार 

UPT | शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा

Jun 07, 2024 17:48

हादसे की वजह कार का हाई स्पीड में ओवरटेक करना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Short Highlights
  • शाहजहांपुर में गैस टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत
  • एक रिटायर्ड दारोगा समेत दो लोगों की मौत
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी
 Shahjahanpur News : यूपी के शाहजहांपुर में गैस टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक रिटायर्ड दारोगा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल  कॅालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना थाना कांट क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर जमुनिया गांव के पास की है

 जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस से रिटायर्ड दारोगा रामपाल अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर जा रहे थे। इसी बीच कार चला रहे सौरभ ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से गैस से भरा टैंकर आ गया और दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषड़ थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही की गैस से भरे टैंकर से रिसाव नहीं हुआ वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घायल दोनों महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आगे की कार्यवाई की जा रही है। 

Also Read