अटल आवासीय विद्यालय : प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को, तैयारियां पूरी, जानें कहां है आपका परीक्षा केंद्र

UPT | basti news

Feb 23, 2024 22:46

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छह व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बस्ती मंडल के तीनों जनपदों बस्ती, संतकबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर के अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित होगी।

Basti News (संतोष कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छह व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बस्ती मंडल के तीनों जनपदों बस्ती, संतकबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर के अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित होगी।

परीक्षा के तीनों जिलों में बनाए गए केंद्र
उप श्रम आयुक्त बृजमोहन शर्मा ने बताया कि संतकबीरनगर में एक परीक्षा केंद्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद एवं सिद्धार्थनगर में एक परीक्षा केंद्र मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया तथा बस्ती में कक्षा 6 के लिए दो परीक्षा केंद्र एएसएच एंड जीआरएस इंटर कॉलेज व बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा कक्षा 9 के लिएएक परीक्षा केंद्र शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती बनाए गए हैं। जनपदवार पात्र पाए गए अभ्यर्थी अपने-अपने जनपद में प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित होंगे।

1059 अभ्यर्थी होंगे शामिल
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि प्रवेश पत्र का वितरण 23 फरवरी से शुरू हो गया है। 24 फरवरी की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद के श्रम कार्यालय से किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए मंडल के तीनों जिलों में कक्षा 6 के लिए 624 तथा कक्षा 9 के लिए 435 कुल 1059 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह परीक्षा के समय से आधा घंटा पूर्व प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं।

Also Read