महाकुंभ पर आजाद समाज पार्टी के नेता का बयान : बोले -वक्फ की अनुमति से हो रहा आयोजन, भाजपा पर लगाए आरोप

UPT | महाकुंभ पर आजाद समाज पार्टी के नेता का बयान

Jan 13, 2025 13:41

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ आयोजन को लेकर बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद आकिब ने रविवार को बस्ती में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन...

Basti News : उत्तर प्रदेश में महाकुंभ आयोजन को लेकर बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद आकिब ने रविवार को बस्ती में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान महाकुंभ के आयोजन पर अपनी आपत्ति जताई और कई आरोप लगाए।

वक्फ की अनुमति से हो रहा आयोजन
मोहम्मद आकिब ने महाकुंभ आयोजन के सवाल पर कहा कि इस आयोजन को वक्फ की अनुमति से आयोजित किया जा रहा है। उनका कहना था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है। वक्फ की अनुमति से यह मेला हो रहा है तो इस पर किसी को भी कोई आपत्ति नहीं हैं। 



बीजेपी पर लगाए आरोप
आकिब ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार वोटों के ध्रुवीकरण के लिए महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश और दुकानों के लिए रोक लगा रही है। उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि संविधान में यह कहीं नहीं लिखा गया है कि किसी के धार्मिक स्थल पर कोई नहीं जा सकता। आकिब ने राज्य सरकार पर दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर अत्याचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि दलितों और मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करने वाला कोई नहीं है और यह घटनाएं आजादी के बाद भी जारी हैं।

संविधान के उल्लंघन का आरोप
आकिब ने कहा कि बीजेपी लगातार संविधान को कमजोर कर रही है और महाकुंभ के दौरान वीआईपी घाट बनाने से यह स्पष्ट है कि बीजेपी ने इस आयोजन को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया है। उन्होंने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आकिब ने 25 जनवरी को संविधान सम्मान यात्रा निकालने की घोषणा भी की, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। उनका उद्देश्य दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को एकजुट करना है।

Also Read