प्रधानमंत्री ने दिसंबर में नमो एप डाउनलोड कराने और विकसित भारत एंबेसडर बनाने का आह्वान किया था। इसी अभियान के तहत पीएम मोदी की ओर से एक्स पर जारी इस सप्ताह की रैंकिंग में हर्रैया विधायक अजय सिंह को देश में विकसित भारत एंबेसडर की टॉप फाइव सूची में शामिल किया गया है।