Siddharthnagar News : ईओ ने परिषदीय विद्यालयों और परशुराम वाटिका के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, लापरवाही पर दी चेतावनी

UPT | लापरवाही पर दी चेतावनी

Dec 01, 2024 18:57

सिद्धार्थनगर में डीएम के निर्देश पर डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों के मरम्मत कार्य और परशुराम वाटिका के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।

Siddharthanagar News : सिद्धार्थनगर में डीएम के निर्देश पर डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों के मरम्मत कार्य और परशुराम वाटिका के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत डुमरियागंज के अधिशासी अधिकारी (ईओ) महेश प्रताप श्रीवास्तव ने अवर अभियंता रवि प्रताप सिंह के साथ विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता और मानकों पर जोर देते हुए संबंधित ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परिषदीय विद्यालयों में छत मरम्मत और टाइलिंग कार्य का निरीक्षण
ईओ ने परिषदीय विद्यालयों में चल रहे छत मरम्मत और टाइलिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों को चेतावनी दी गई कि यदि मानकों में कोई कमी पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कठोर दंड सुनिश्चित किया जाएगा।"



परशुराम वाटिका में बाउंडरी वॉल का भी लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान, राप्ती नदी के तट पर स्थित परशुराम वाटिका में चल रहे बाउंडरी वॉल निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया। ईओ ने संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिया कि काम में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और समयसीमा के भीतर कार्य को पूरा किया जाए। इस निरीक्षण अभियान में कासिम मेहंदी, महंत मिश्रा, शिवेंद्र गौड़ सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

सरकार की सख्ती के संकेत
ईओ द्वारा लगातार निरीक्षण और चेतावनियां सरकार की मंशा को साफ करती हैं कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय प्रशासन की इस सक्रियता से परियोजनाओं की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Also Read