बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के दौरान हमने वादा किया था कि हमारा प्रत्याशी चुनाव जीतकर आया तो हर महीने श्वेत पत्र जारी कर आय व्यय का ब्योरा देंगे। यदि हमारा प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता तो जो भी आएगा, उसे पाई-पाई का हिसाब देते हुए जनसुविधाएं मुहैया करानी होंगी।