चित्रकूट हाईवे पर बड़ा हादसा : बाइक को बचाने में पलटी यात्रियों से भरी पिकअप, 14 घायल, 5 गंभीर

UPT | चित्रकूट हाईवे पर बड़ा हादसा

Dec 06, 2024 00:20

चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। देवीपुर गांव के पास यात्रियों से भरी पिकअप बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई।

Chitrakoot News : चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। देवीपुर गांव के पास यात्रियों से भरी पिकअप बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चल रहा है।



कैसे हुआ हादसा?
पिकअप वाहन प्रयागराज की ओर से आ रहा था, जब सामने से एक बाइक अचानक उसके रास्ते में आ गई। चालक ने बाइक को टक्कर से बचाने के लिए वाहन मोड़ा, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित हो गया। इसके चलते वाहन कुछ दूर जाकर पलट गया। बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन पिकअप में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

घायलों की सूची और मदद
घायलों में जोराहा थाना जोझान नगर, छतरपुर निवासी भीम सैनी, जुग्गी, शिवांश, भीमा, हरिश्चंद्र, प्रेमकली, बबीता, सुनीता, हेमा, साधु, सोनू कुशवाहा, भूपेंद्र, रामपाल, और छल्लन शामिल हैं। घायलों ने बताया कि वे प्रयागराज संगम स्नान के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्याम प्रताप पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया।

Also Read