Chitrakoot News : चित्रकूट में सड़क हादसे में महिला की मौत, ई रिक्शा पलटने से तीन घायल

UPT | घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dec 09, 2024 23:56

चित्रकूट में रविवार देर रात हुए दो सड़क हादसों में एक महिला की महिला की मौत गई जबकि ई रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा भरतकूप मंदिर के पास हुआ और दूसरा चकला गांव के पास हुआ।

Chitrakoot News : भरतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के कोतवाली देहात के पचनेही निवासी भंवर सिंह की पत्नी केतकी (19) अपने पति के साथ कोरारी गोंडा गांव में एक शादी समारोह में जा रही थी। जैसे ही वे भरतकूप मंदिर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से केतकी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत शिवरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। कमलेश और राजेश का कहना है कि भरतकूप मंदिर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

चकला गांव में ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत, तीन घायल
इसी बीच, एक अन्य घटना में चकला गांव के पास ई-रिक्शा और कार की टक्कर में तीन ग्रामीण घायल हो गए। घटना में पहाड़ी के सुंदरलाल, कर्वी के संतोष और अहिरनपुरवा के बंशी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की जा रही है। 

Also Read