Chitrakoot News : गौशाला का भुगतान न मिलने से प्रधानों का फूटा गुस्सा, जानें सीडीओ से क्या कहा...

UPT | सीडीओ को ज्ञापन सौंपते ग्राम प्रधान।

Nov 18, 2024 16:49

चित्रकूट जिले में ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं का भुगतान पांच माह से न होने से प्रधानों में भारी आक्रोश है। प्रधानों ने आज एकजुट होकर सीडीओ कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि शासन...

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले में ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं का भुगतान पांच माह से न होने से प्रधानों में भारी आक्रोश है। प्रधानों ने आज एकजुट होकर सीडीओ कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि शासन द्वारा गौशालाओं के संचालन के लिए धनराशि जारी नहीं की जा रही है, जिससे गौशाला संचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

ये है पूरा मामला
प्रधानों ने बताया कि पिछले 5 महीने से गौशाला संचालन के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण गौशालाओं में पशुओं के चारे-पानी और रखरखाव का संकट खड़ा हो गया है। प्रधानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन गौशालाओं का संचालन बंद करना पड़ेगा। सोमवार को सीडीओ कार्यालय में सौंपे गए मांग पत्र के दौरान अखिल भारतीय प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा कि शासन-प्रशासन को गौशालाओं की गंभीर स्थिति को तुरंत समझना चाहिए। प्रधान पहले से ही वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे हैं। भुगतान न मिलने से गौशालाओं में हालात और बिगड़ सकते हैं।

प्रधानों ने दिया अल्टीमेटम
इस मौके पर उपस्थित दर्जनों प्रधानों ने सीडीओ अमृतपाल कौर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रधानों ने सीडीओ से अनुरोध किया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता से शासन तक पहुंचाया जाए और शीघ्र भुगतान कराया जाए। सीडीओ अमृतपाल कौर ने आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा। प्रधानों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Also Read