Chitrakoot News : खेत में काम करने गए किसान की करंट से मौत, परिजनों के इस आरोप से लोग हैरान   

UPT | मौत से सदमें में परिजन।

Nov 13, 2024 15:19

चित्रकूट जिले के नरदहा गांव में बुधवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के नरदहा गांव में बुधवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऐसे लगा करंट
जानकारी के अनुसार, नरदहा गांव के निवासी अंगद अपने खेत में काम करने गए थे। खेत में लगे बिजली के खंबे के सपोर्टर में करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही अंगद ने उसे छुआ, उन्हें जोरदार करंट लगा, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तुरंत भरतकूप के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें चित्रकूट जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस
कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह हादसा बिजली करंट लगने के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also Read