चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार महुआ के पेड़ से टकराई, दो सरकारी कर्मचारियों की मौत

UPT | मृतकों के परिजन

Nov 19, 2024 18:45

तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई...

Short Highlights
  • भरतकूप थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा
  • महुआ के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
  • दो सरकारी कर्मचारियों की दुखद मृत्यु
Chitrakoot News : चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा चित्रकूट-बांदा बॉर्डर के पास स्थित शुदिनपुर में हुआ, जब एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सरकारी कर्मचारी थे दोनों मृतक
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राजाराम और ओमप्रकाश के रूप में हुई है। राजाराम एक तहसील कर्मी थे और चित्रकूट के रामचंद्र गाना गांव के निवासी थे, जबकि ओमप्रकाश अतर्रा के निवासी थे और एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करते थे। दोनों की मौत से उनके परिवारों में गहरा शोक फैल गया है।



शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही भरतकूप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार वाहन के पेड़ से टकराने के कारण हुआ। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- VDA में भ्रष्टाचार का खुलासा : क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये

Also Read