चित्रकूट में जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन : विजेताओं को किया पुरस्कृत

UPT | चित्रकूट में जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

Dec 15, 2024 17:12

चित्रकूट के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्वी में रविवार को जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई...

Chitrakoot News : चित्रकूट के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्वी में रविवार को जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में रामनगर, मऊ, मानिकपुर, पहाड़ी और नगर क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से हुआ। प्रत्येक ब्लॉक से पांच चयनित रसोइयों ने मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मेन्यू के तहत अपने पाक कौशल का प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल ने लिया फैसला
निर्णायक मंडल ने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, ड्रेस कोड, व्यक्तिगत स्वच्छता और गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग का मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि सनत कुमार द्विवेदी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता गरिमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रतिनिधि डॉ. अनुष्का और फायर ब्रिगेड की टीम शामिल रही।




नीलम ने प्राप्त किया पहला स्थान
प्रतियोगिता में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा की नीलम देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सविता देवी दूसरे और प्राथमिक विद्यालय करही, मऊ की संगीता देवी तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को क्रमशः 3500 रुपये, 2500 और 1500 रुपये की धनराशि दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को रुपये 300 मार्ग व्यय और रुपये 300 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भोजन की शुद्धता पर जानकारी दी। फायर ब्रिगेड विभाग ने गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग पर टिप्स दिए और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वस्थ रहने के सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

Also Read