Chitrakoot News : सावन के चौथे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रामघाट, शिव मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक किए...

UPT | सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रामघाट

Aug 12, 2024 21:40

सावन के चौथे सोमवार को चित्रकूट के रामघाट पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का कर रहे जलाभिषेक लंबी कतारे लगी

Chitrakoot News : भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में आज श्रावण मास के चौथे सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। मंदाकिनी गंगा में स्नान कर श्रद्धालु मत्यगज्येंद्र नाथ शिव मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह भोर से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात है।

चित्रकूट में लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
चित्रकूट रामघाट में विराजमान भगवान शिव का यह प्रमुख मंदिर है। इस मंदिर की यह विशेषता है कि यहां पर 4 शिवलिंग विराजमान है। सोमवार को लेकर के लगातार चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। लोग भांग धतूरा स्कूल बेलपत्र से भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवडियां भी लंबी-लंबी यात्रा करके चित्रकूट पहुंचे हैं और भगवान का दर्शन अभिषेक कर रहे हैं।

4 शिवलिंग विराजमान हैं
यहां के पुजारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि यह विश्व में एक पहले मंदिर है जहां एक साथ चार शिवलिंग विराजमान है। यहां पर सृष्टि के संचालन के पहले ब्रह्मा जी ने स्वयं आकर शिवलिंग की स्थापना की थी। इतना ही नहीं बनवास कल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पत्नी जानकी भाई लक्ष्मण के साथ इस मंदिर में पूजा अर्चना करते थे। इसी मंदिर में औरंगजेब परस्त हुआ था।

Also Read