बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला : इंजीनियर और लाइनमैन गंभीर रूप से घायल, शिकायत दर्ज

UPT | बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर हमलाा

Dec 29, 2024 00:31

महोबा में शासन की एक मुश्त समाधान योजना (0TS) के मेगा कैंप के दौरान बकायदारों और बिजली चोरी का कनेक्शन काटना जूनियर इंजीनियर्स की टीम को महंगा पड़ गया...

Mahoba News : महोबा में शासन की एक मुश्त समाधान योजना (0TS) के मेगा कैंप के दौरान बकायदारों और बिजली चोरी का कनेक्शन काटना जूनियर इंजीनियर्स की टीम को महंगा पड़ गया। सिजहरी गांव में अवैध बिजली कनेक्शन काटने के बाद गांव वाले गुस्से में आ गए। ग्रामीणों ने दबंग परिवार के साथ बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। मारपीट और गुंडई का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई है।



अवैध कनेक्शन काटते समय किया हमला
अधिकारियों के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर देवकीनंदन और उनकी टीम सिजहरी गांव में पहुंचे थे। जहां बिजली चोरी की रिपोर्ट के आधार पर अवैध कनेक्शन काटे जा रहे थे। जैसे ही संविदा लाइनमैन ने महिपाल राजपूत के घर का अवैध कनेक्शन काटा महिपाल और उसके परिवार के लोग गुस्से में आ गए और कुल्हाड़ी से टीम पर हमला कर दिया। देखते ही देखते गांव के अन्य लोग भी उनके साथ आ गए और इंजीनियर्स और कर्मचारियों की बुरी तरह पिटाई की।

शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग
इस हमले में देवकीनंदन, संविदा कर्मी विश्वनाथ और खूबचंद घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वह श्रीनगर स्थित पावर हाउस में तैनात हैं और सिजहरी गांव में आयोजित कैंप के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर कनेक्शन काट रहे थे. तभी उन पर और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यही नहीं उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले गए। घायल कर्मियों ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में महिपाल राजपूत और अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Also Read