गोंडा देवीपाटन मंडलायुक्त की कार्रवाई : एसडीएम को दिया खतौनी सुधारने का निर्देश, अनियमितताओं की होगी जांच

UPT | मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील

Dec 26, 2024 20:42

गोंडा देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने श्रावस्ती जिले की तहसील जमुनहा निवासी राम प्रताप सिंह की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाया। राम प्रताप सिंह ने...

Gonda News : गोंडा देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने श्रावस्ती जिले की तहसील जमुनहा निवासी राम प्रताप सिंह की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाया। राम प्रताप सिंह ने मंडलायुक्त को एक शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें आरोप लगाया गया कि ग्रामसभा मसहा कला के भूमि खाता में अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि पहले यह भूमि श्यामलाल श्रीवास्तव के नाम पर थी, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार के नाम पर वरासत दर्ज नहीं की गई। इसके बजाय तत्कालीन राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने श्यामलाल की संपत्ति को कूटरचना से अनुसूचित जाति की महिला चंद्रकला के नाम कर दिया।

मंडलायुक्त ने एसडीएम भिनगा को दिए जांच के आदेश
राम प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि चंद्रकला ने बिना किसी अनुमति के 2001 में उक्त भूमि को मंजी देवी उर्फ अनारकली के नाम बेच दिया। इससे श्यामलाल के परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके कारण उनका परिवार श्रावस्ती से पलायन कर गोंडा के चरसड़ी में असहाय जीवन जीने को मजबूर हुआ। मंडलायुक्त शशि भूषण लाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसडीएम भिनगा को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहरी जांच की जाए। उन्होंने एसडीएम को यह भी आदेश दिया कि इस पर आवश्यक सुधार किए जाएं।

10 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
मंडलायुक्त ने एसडीएम भिनगा से कहा कि शिकायत में उल्लिखित सभी बिंदुओं पर अभिलेखीय और स्थलीय जांच की जाए। इसके साथ ही खतौनी में आवश्यक सुधार भी किए जाएं। एसडीएम को आदेश दिया गया है कि जांच रिपोर्ट 10 दिन के भीतर मंडलायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। 

Also Read