Gonda News : डीएम ने पसका मेला तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, समय पर पूरा करने का दिया निर्देश

UPT | पसका मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करती डीएम नेहा शर्मा।

Dec 27, 2024 19:50

आगामी पसका मेला की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में...

Gonda News : आगामी पसका मेला की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में पसका मेला आयोजन से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।



सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए
जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए निर्देशित किया जिसमें विद्युत व्यवस्था, सफाई, रास्ते की व्यवस्था, सुरक्षा,मेडिकल कैंप, पार्किंग, जल पुलिस, बैरिकेडिंग, एंबुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन, और रोडवेज की व्यवस्थाओं को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पहले इन सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव से कहा कि स्नान घाट की सफाई और तैयारियों को समय से पूरा किया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें : Shamli News : शामली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस ने छह बदमाशों के पैर में मारी गोली

ये लोग मौजूद रहे
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उप जिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीपीआरओ, एक्सईएन सीडी-2, फायर ब्रिगेड विभाग के नितेश शुक्ला, बीडीओ परसपुर, थानाध्यक्ष परसपुर समेत पसका कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा प्रयागराज : सड़कों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
 

Also Read