CM योगी की बैठक के बाद बहराइच में सख्त कार्रवाई : आदमखोर भेड़िया पर डीएफओ ही देंगे बयान, कमिश्नर ने जारी किए आदेश

UPT | कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील

Sep 03, 2024 19:28

गोंडा के देवीपाटन मंडल के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए के लगातार किए जा रहे हमलों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मंडलीय अधिकारी भी इस स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय हैं...

Gonda News : गोंडा के देवीपाटन मंडल के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए के लगातार किए जा रहे हमलों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मंडलीय अधिकारी भी इस स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय हैं और भेड़िए को पकड़ने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं। कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने भेड़िया को पकड़ने के लिए टीम को बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक ड्रोन कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।

केवल डीएफओ को बयान देने की अनुमति
इसके अलावा, कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि जंगली जानवरों या अन्य जानवरों के हमलों की जानकारी मिलने पर मीडिया में केवल क्षेत्रीय डीएफओ (वन संरक्षक) ही बयान देंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की और केवल डीएफओ को बयान देने की अनुमति दी, अन्य किसी अधिकारी को इस पर बयान देने की अनुमति नहीं दी। कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का कई बार व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया है। भेड़िया की गतिविधियों की कई बार लोकेशन 40 किलोमीटर लंबाई और 10 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में मिली हैं, और ड्रोन कैमरों में भी कैद हुई हैं। इस मामले की जानकारी शासन स्तर पर भी दी गई है।



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने दिए निर्देश
भूषण लाल सुशील ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक अधिकारियों की टीम सर्च ऑपरेशन चलाकर भेड़िया को पकड़ने का प्रयास करें। यदि भेड़िया फिर भी नहीं पकड़ा जाता और लगातार हमले करता है, तो अंतिम उपाय के रूप में उसे गोली मारने की अनुमति दी गई है।

सर्च ऑपरेशन चलाकर भेड़िया को पकड़ने का प्रयास
वहीं शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि आदमखोर भेड़िया को पकड़ने के लिए बहराइच वन विभाग के साथ-साथ आसपास के जिलों के वन विभाग अधिकारियों और टीमों को भी लगाया गया है। लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर भेड़िया को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही, गांव वालों को भी चेतावनी दी जा रही है कि वे रात को अपने घरों के अंदर ही रहें, ताकि भेड़िया हमले से बचा जा सके। उम्मीद है कि आदमखोर भेड़िया को जल्द ही पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया जाएगा।

Also Read