सरयू नहर की सफाई में लापरवाही : कटाव से फसलें बर्बाद, किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी

UPT | नहर काटने से किसानों की फसल हुई जलमग्न।

Jan 12, 2025 18:30

गोंडा जिले के मनकापुर तहसील स्थित टिकरी ग्राम पंचायत के परसहवा गांव में सरयू नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसल जलमग्न हो गई है।...

Gonda News : गोंडा जिले के मनकापुर तहसील स्थित टिकरी ग्राम पंचायत के परसहवा गांव में सरयू नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसल जलमग्न हो गई है। नहर में सफाई की कमी और समय पर मरम्मत न होने से नहर का कटाव हो गया है जिसके चलते किसानों की कई बीघा फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं। इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

नहर कटाव से फसल हुई बर्बाद
स्थानीय किसानों का आरोप है कि नहर विभाग ने नहर की सफाई और मरम्मत समय पर नहीं की जिसके परिणामस्वरूप यह स्थिति उत्पन्न हुई है। नहर के कटाव के कारण लगभग 20 बीघे फसलें जलमग्न हो चुकी हैं, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। किसानों ने इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया और नहर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि विभाग द्वारा समस्या की अनदेखी की जा रही है और समय रहते नहर की मरम्मत नहीं की गई जिससे यह आपदा आई है।



किसानों ने दी चेतावनी
इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन ने कुछ कदम उठाए हैं। नहर के कटाव को रोकने के लिए बालू भरी बोरियां डाली गई हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि यह समस्या पूरी तरह से हल नहीं हो पाई है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर नहर विभाग ने जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। किसान समुदाय का मानना है कि यदि नहर की नियमित मरम्मत और सफाई समय पर की जाती तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती। अब यह देखने वाली बात होगी कि नहर विभाग इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और किसानों को राहत देता है।

Also Read