Gonda News : आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार लोग घायल, वीडियो वायरल

UPT | मारपीट का वीडियो वायरल

Aug 17, 2024 19:07

गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उम्मेदजोत ग्राम पंचायत के सालार पुरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब गोंडा अयोध्या हाईवे के किनारे आपसी विवाद को लेकर के दो पक्षों...

Gonda News : गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उम्मेदजोत ग्राम पंचायत के सालार पुरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब गोंडा अयोध्या हाईवे के किनारे आपसी विवाद को लेकर के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट होने लगी। रास्ता पर जा रहे राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

पूछताछ करने में जुटी पुलिस
जिसमें जहांगीर और वाजिद अली दोनों पक्षों के लोग आपसी विवाद को लेकर के मारपीट कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना में जहांगीर की तरफ से तीन लोग तो वही वाजिद अली की तरफ से एक लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार गोंडा के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। तत्काल नगर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। दोनों पक्षों की तरफ से नगर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
 दरअसल, जहांगीर और वाजिद अली का बीते कई सालों से आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद की वजह से कई बार दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी भी हो चुकी है। लेकिन आज आपसी कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, सड़क के किनारे दोनों पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो भी लोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर के नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि जहांगीर और वाजिद अली दोनों पक्षों को लोगों ने आपसी कहासुनी को लेकर के मारपीट किया है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है दोनों तरफ से चार लोग घायल भी हुए हैं।

Also Read