Gonda News : पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

UPT | पुलिस अधीक्षक कार्यालय

Aug 17, 2024 19:09

गोण्डा के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान...

Gonda News : गोण्डा के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को वांछित, वारंटी व इनामिया आरोपियों की गिरफ्तारी, शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर की कार्रवाई और आगामी त्यौहारों में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए।

विवेचनाओं में आ रही परेशानियों के बारे में जाना 
गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके बाद 10 दिनों तक चलाये गए विवेचना निस्तारण विशेष अभियान के तहत थानावार विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की। काफी दिनों से लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और लंबित रखने का कारण पूछा। इसके अलावा विवेचनाओं में आ रही परेशानियों के बारे जाना।

फरियादियों की समस्याओं को सुनने और तत्काल कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने अनावरित अभियोगो के निस्तारण, इनामिया, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। कितने अपराधियों के विरूद्ध एचएस खोली गई, कितने आरोपियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी और कितने गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की समीक्षा की गयी। थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा थानें पर रहकर जनसुनवाई कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कजरी तीज, चहल्लुम व जनमष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने और संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए।

2024 में पुलिस ने यह की कार्रवाई
गोण्डा पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 88 आरोपियों के विरुद्ध 25 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। 60 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है । गैंगस्टर एक्ट के 3 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 70,83,729 रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है।155 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी और अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 12 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की गयी।

Also Read